राष्ट्रपति के शव वाली भुतही ट्रेन

अमरीका में एक भुतही ट्रेन हर साल उस पटरी पर से गुजरती हैं, जिस पर से राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का शव ले जाया गया था।

सन् 1865 में लिंकन की हत्या।

के बाद उनके शव को लेकर यह ट्रेन अमरीका के विभिन्न भागों में घूमी थी।

यह रहस्यमय ट्रेन हर स्टेशन पर रूकती है और एक कंकाल इसमें शोक धुन में ड्रम बजाता रहता है।

प्रत्यक्षदर्शी गवाहों का विश्वास है कि जब ट्रेन वहां पहुंचती है, तो उस स्टेशन की घड़ियां रहस्यपूर्ण ढंग से आठ मिनट के लिए बंद हो जाती हैं।

ब्रिटेन के सुप्रसिद्ध भूत विशेषज्ञ एरिक मैपल का कहना है कि इधर इस रेलगाड़ी के टाइम टेबुल में अपने आप कुछ गड़बड़ी हो गई है।

एरिक के अनुसार पिछले वर्ष यह ट्रेन ऐसे स्टेशन पर रुकी, जो राष्ट्रपति लिंकन की शवयात्रा के रास्ते में नहीं था।