बिकाऊ है एक शहर, वह भी बहुत सस्ता। कुल लगभग दो लाख रुपये में। शहर है इटली का पीकिओ लैडा।
स्विटजरलैंड की सीमा से लगा इटली का यह शहर दरअसल एक गांव है और वह भी वीरान।
इसमें एक गिरजाघर और सोलह के करीब कच्चे-पक्के मकान थे, जो अब सब-के-सब खंडहर हो चुके हैं। आजकल इस शहर में आदमी नहीं, बल्कि एक भूत रहता है और वह भी स्थायी तौर पर।
आसपास के गांववालों का कहना है कि पास्केल नामक व्यक्ति का यह भूत यहां पर किसी को टिकने नहीं देता।
अगर भूले-भटके भी कोई इधर आ जाए तो वह उसे परेशान करता है और उसे बाहर निकालकर ही दम लेता है।
कुछ समय पहले यह शहर एक स्विस व्यापारी की मिल्कियत था। उसने इसे सन् 1777 में इटली के सर्वेअर मारियो को बेच दिया।
मगर अब मारियो इस फिराक में है कि कोई खरीदार मिले, तो वह इस भुतहा शहर को बेचकर छुट्टी पाए।