आगा-पीछा

बालिका श्रद्धा को जन्म देते ही कोकिला के जीवन का कायाकल्प हो गया ।

उसे अपने विगत कुत्सित जीवन के प्रति घृणा और पश्चाताप हो गया ।

श्रद्धा षोडषी हुई, सुन्दरी, सुशीला, विदुषी हुई। पर 'रण्डी की बेटी'-

यह आवाज़ जब कभी सुनती तो उसे समाज से बड़ी घिन होती ।

उसकी सहपाठिनें उससे कतराती थीं ।

वह खुद उनसे दूर रहती थी -वह एकांत प्रिय थी ।

अपनी माँ कोकिला के प्रति उसके मन में अधिक श्रद्धा थी क्योंकि कीचड़ से निकल

आने को वह अधिक साहस और गौरव की बात मानती थी ।

एक दिन माँ ने पूछा, बेटी तेरे मन में अपने जन्म की कोई

ग्लानि नहीं है तो तू विवाह से इनकार क्यों करती है ?

श्रद्धा बोली, अम्मां, मैं पहले खूब पढ़ना चाहती हूँ ।

डाक्टर, वकील कुछ बनना चाहती हूँ, उसके बाद कोई सच्चा प्रेम करने वाला इच्छुक

वर मिलेगा तो उससे विवाह भी कर लूंगी ।

अभी मैं इस बारे में सोच भी नहीं सकती ।

महिला मण्डल की सभा में श्रद्धा के प्रभावशाली भाषण सुनकर श्रोता वाह! वाह !

करते और तालियाँ बजाते रह जाते थे ।

एक एम.ए. का विद्यार्थी युवक भगतराम श्रद्धा की वक्तृता से विशेष प्रभावित हुआ ।

श्रद्धा के प्रगतिशील विचारों से वह सहमत ही नहीं अपितु बहुत आकर्षित भी हुआ ।

वह श्रद्धा से मिला ।

श्रद्धा भी उसके सादेपन और हृदय की सच्चाई से प्रभावित हुई ।

दोनों का मेल-मिलाप प्रगाढ़ प्रेम में बदल गया ।

भगतराम ने एम. ए. पास कर ली।

वह श्रद्धा के घर आने-जाने लगा।

कोकिला भी उसे देखकर उसके सांवले, भोले और निष्कपट व्यक्तित्व की प्रशंसा किए बिना न रह सकी ।

उसकी इच्छा होती थी कि जल्दी से जल्दी भगतराम के साथ अपनी बेटी की शादी करके निश्चित हो जाए ।

भगतराम अर्थशास्त्र का अध्यापक हो गया।

एक दिन कोकिला ने भगतराम से कह ही दिया - अब किस सोच-विचार में हो बेटा ?

भगतराम ने कहा- अम्माजी मैं तो राजी हूँ, पर घरवाले किसी तरह राजी नहीं होते !

भगतराम के मां-बाप शहर से दूर रहते थे ।

वे जात के चमार थे । एक दिन दोनों भगतराम के विवाह के इरादे से उसके पास शहर में ही आ गए ।

भगतराम ने बताया कि मेरा विवाह यहीं श्रद्धा से निश्चित हो रहा है ।

जब चौधरी और चौधराइन ने सुना कि श्रद्धा

कोकिला रण्डी की बेटी है तो उन्होंने अस्वीकार कर दिया ।

जब उन्होंने देखा कि भगतराम श्रद्धा से ही शादी करने का पक्का इरादा बना चुका है और श्रद्धा भी बड़ी ही सेवा - भाव वाली सुन्दर और सुशीला है - साक्षात् लक्ष्मी है,

तो अपनी बिरादरी की परवाह न - करके वे श्रद्धा को अपनी बहू बनाने को तैयार हो गए ।

यह सब जानकर कोकिला भी बेटी के विवाह की भरपूर तैयारियाँ करने में जुट गई ।

श्रद्धा भी उमंग से भरी हुई खुश थी ।

पर ज्यों-ज्यों शादी का दिन निकट आ रहा था, यकायक भगतराम के प्राण सूख रहे थे ।

चार दिन रह गए, भगतराम विक्षिप्त-सा हो गया ।

चौधरी और चौधराइन ने आसेब उतारने के लिए तंत्र-मंत्र, झाड़-फूंक किए,

कोकिला ने डॉक्टर बुलाए, पर भगतराम की हालत बिगड़ती ही गई ।

एक दिन भगतराम ने आँखें खोलकर श्रद्धा की ओर देखा और बोला- तुम आ गईं श्रद्धा !

मैं तुम्हारी ही राह देख रहा था ! यह अंतिम प्यार लो ।

आज ही सब ' आगा-पीछा' का अंत हो जायेगा, जो आज से तीन वर्ष पूर्व आरंभ हुआ था ।

तुम वफ़ा की देवी हो, पर मुझे रह रहकर यह भ्रम होता था, क्या तुम खून के असर का नाश कर सकती हो ?

क्या तुम जन्म के प्राकृतिक नियमों को तोड़ सकोगी ? " मैं तुम्हारे योग्य न था ! ""

उसके ये उद्गार सुनकर क्षुब्ध हुई श्रद्धा एकदम वापस अपने घर लौट गई।

पर आवेग उतरने पर फिर से भगतराम के पास आ पहुँची ।

भगतराम ने आँखे खोलकर कहा- मैं जानता था, तुम आओगी ! इसीसे अभी तक प्राण अवशेष थे।

भगतराम ने अपने वक्षस्थल पर झुकी श्रद्धा के अश्रु सिक्त कपोलों को चूम लिया और बोला- "यह हमारा और तुम्हारा विवाह है श्रद्धा !

यह मेरी अंतिम भेंट है !" और इसके साथ ही उसकी आँखें सदा के लिए बंद हो गईं ।

श्रद्धा के मुख से निकला-प्यारे, मैं तुम्हारी हूँ और सदा तुम्हारी ही रहूँगी !