एक वह समय था, जब बच्चे नाना-नानी के पास अक्सर जाया करते थे। खेल-खेल में वे जीवन के सुंदर मूल्यों को ग्रहण कर लिया करते थे। पर आज, जब व्यस्तताएं बढ़ती जा रही हैं, ऐसे समय में ये कहानियां ही हैं, जो हमें आने वाली पीढ़ी के और निकट ला सकती हैं। रात को सोने से पहले के वे पल, जब हम और हमारे लाडले साथ-साथ कहानियों का आनंद उठाते हैं, अमूल्य होते हैं। इन्हीं पलों में अनजाने ही हमारे बीच का प्यार और प्रगाढ़ होता जाता है और बच्चे सीख जाते हैं, जीवन का सबसे पहला मूल्य-संबंधों की मधुरता का मूल्य । यहाँ जो भी कहानी है उसमे एक छोटे बच्चे की आंखों से देखने की कोशिश की गई है। चाहा है कि हर कहानी को एक बच्चे के कानों से सुना जाए और एक बच्चे के मन से समझा जाए। कोशिश की गई है कि ऐसा कोई भी शब्द, जो उनके कोमल मन को चुभे, इन कहानियों के माध्यम से उनके कानों तक न पहुंचे। यहां हर कहानी को एक सकारात्मक अंत मिला , जिससे कि बच्चों के स्वप्नों को मिले एक सार्थक आरंभ।
एक लकड़हारा और उसकी पत्नी जंगल में लकडियाँ काटने गए। जब वे बहुत थक गए तो एक पेड के नीचे कुछ देर आराम करने के लिए बेठ गए।
आगे पढ़े यहाँमिमी एक प्यारी सी सफेद पालतू बिल्ली थी । एक दिन की बात है, वह अकेली बेठी बोर हो रही थी ।
आगे पढ़े यहाँएक घना और हरा-भरा जंगल था। जंगल में बहुत सारे ऊँचे पेड थ। पंड़ों पर बहुत से पक्षी और गिलहरियों के घर थे।
आगे पढ़े यहाँप्रिंस सात वर्ष का एक जिद्दी बच्चा था ।उसके पास ढेर-सारे खिलौने थे। लकडी के इमारती ब्लॉक्स, गाडियाँ, बैटरी से चलने वाले रोबोट, कारें,
आगे पढ़े यहाँदो खरगोश थे। वे स्कूल जाने के लिए साथ-साथ घर से निकलते थे। स्कूल का समय खत्म होने पर साथ-साथ ही
आगे पढ़े यहाँपायल पहली कक्षा में पढ़ने वाली प्यारी बच्ची थी। एक दिन तेयार होकर जब वह स्कूल जाने के लिए बाहर आई तो कार के पास उसे एक कागज मिला ।
आगे पढ़े यहाँछ: वर्ष का एक बच्चा था मोनू। वह बहुत ही शर्मीला था। उसका शर्मीलापन इतना ज्यादा था कि उसे खुद ही
आगे पढ़े यहाँबहुत पुरानी बात है, एक शहर में एक चित्रकार रहता था।वह बहुत सुंदर चित्र बनाता था।
आगे पढ़े यहाँयह उस समय की बात है, जब भारत में राजाओं का राज्य था।एक साहसी राजा थे दीपेंद्रसिंहश।
आगे पढ़े यहाँएक बडी-सी मक्खी आराम कर रही थी। तभी उसे अपने पैरों में गुदगुदी महसूस हुई। मक्खी ने देखा कि एक छोटी-सी
आगे पढ़े यहाँदो पड़ोसी राज्य थे-रिमझिम और टिमटिम। रिमझिम राज्य में बारिश बहुत होती थी और टिमटिम में बादल बहुत कम आते थे ।
आगे पढ़े यहाँदो पड़ोसी राज्यों के राजाओं में आपस में शत्रुता थी। एक राज्य का नाम था चंद्रलोक। दूसरे का नाम था सूर्यनगरी।
आगे पढ़े यहाँएक दिन अकवर बादशाह ने बीरबल से कहा, हमने न तो अप्सरा देखी है और न चुड़ैल, सिर्फ नाम सुने हैं ।
आगे पढ़े यहाँएक गदहा मैदान में हरी-हरी कोमल-कोमल दूब चार रहा था था, अचानक जो उसने सर उठाया, तो एक बाघ को अपनी ओर आते देखा।
आगे पढ़े यहाँ